top of page
Page main all pictures tree long 300.jpg

पंचकूला में 80 से ज़्यादा गायों की मौत


ree

पंचकूला में स्थित एमडीसी में स्थित माता मनसा देवी गोदाम गौशाला में अचानक 70 के करीब गायों की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने 30 के गरीब गायों को उपचार कर बचालिया लेकिन 70 के गरीब गाय, बैल और बछड़े मौत के घाट उतर गए।डिप्टी डायरेक्टर पशु चिकित्सा विभाग डॉ अनिल कुमार का कहना है कि प्राथमिक जांच में फूड प्वाइजनिंग के कारण इनकी मौत होना लग रहा है।उन्होंने बताया कि फिलहाल उनकी टीम द्वारा गायों को दे दिए जाने वाले चारे और मृत गायों के सैंपल कलेक्ट किए हैं।

Comentarios


bottom of page