top of page
Page main all pictures tree long 300.jpg

लॉकडाउन के बीच देश भर में ईद का त्योहार मनाया


ree
चंडीगढ़ में ईद-उल-फितर मौके नमाज अता करते मौलाना मोहमद अजमल खान

कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर लागू देशव्यापी लॉकडाउन के बीच देश के प्रमुख उत्सवों में शुमार ईद का त्योहार इस वर्ष बेहद सादगी से मनाया क्योंकि लॉकडाउन के बीच सभी धार्मिक स्थान बंद है। ईद-उल-फितर के मौके पर हर साल गुलजार रहने वाली मस्जिद इस बार कोरोना के प्रसार के कारण बंद रही ना तो लोग गले मिल पाये और ना ही मस्जिद जाकर नमाज अदा कर पाए। ईद ज्यादातर लोग अपने घरों में ही मनाई।

ree
ईद-उल-फितर मौके चंडीगढ़ में सेवईया खिलते हुए एसएसपी नीलांबरी जगदले

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट कर लोगो को ईद मुबारक का सन्देश दिया, ‘ईद मुबारक, ईद उल फितर की आप सभी को बधाई। ये खास पर्व हम सभी के जीवन में भाईचारा और शांति लाए। हर कोई स्वस्थ रहे और खुश रहे।’


Hozzászólások


bottom of page