लॉकडाउन के बीच देश भर में ईद का त्योहार मनाया
- Pictures Tree
- May 25, 2020
- 1 min read

कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर लागू देशव्यापी लॉकडाउन के बीच देश के प्रमुख उत्सवों में शुमार ईद का त्योहार इस वर्ष बेहद सादगी से मनाया क्योंकि लॉकडाउन के बीच सभी धार्मिक स्थान बंद है। ईद-उल-फितर के मौके पर हर साल गुलजार रहने वाली मस्जिद इस बार कोरोना के प्रसार के कारण बंद रही ना तो लोग गले मिल पाये और ना ही मस्जिद जाकर नमाज अदा कर पाए। ईद ज्यादातर लोग अपने घरों में ही मनाई।

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट कर लोगो को ईद मुबारक का सन्देश दिया, ‘ईद मुबारक, ईद उल फितर की आप सभी को बधाई। ये खास पर्व हम सभी के जीवन में भाईचारा और शांति लाए। हर कोई स्वस्थ रहे और खुश रहे।’
Hozzászólások