top of page
Page main all pictures tree long 300.jpg

छोटी बच्चियों समेत महिलाओं ने करोना के एहतियात बरतते हुए बढ़ चढ़ कर मेहंदी लगवाई


ree

मेहंदी सौभाग्य की निशानी मानी जाती है। ऐसा माना जाता है कि जिस लड़की के हाथों की मेहंदी ज्यादा गहरी रचती है, उसे अपने पति तथा ससुराल से अधिक प्रेम मिलता है। करवा चौथ पर मेहंदी बहुत खास होती है। इस दिन दुल्हन की तरह सुहागिनें अपने हाथ और पैरों में मेहंदी रचाती हैं।

कोविड काल में त्यौहार भी मिले जुले ही मनाए जा रहे है लेकिन कोविड की सभी ऐहतियात का पालन करके ,आज पंचकूला सेक्टर 8 के फेमिना प्लस के सेलिब्रिटी मेकओवर आर्टिस्ट्स रचित मल्होत्रा व लावण्या जिन्होंने हाल ही में नेहा व रोहन के रिसेप्शन पार्टी में उनके मेक ओवर , हेयर डू व ड्रेपिंग की जिम्मेदारी निभाई थी

रिसेप्शन जीरकपुर स्थित दी अमलतास रिसॉर्ट में हुई थी।


आज तो करोना के डर से निकल कर ट्राई सिटी की महिलाओं ने बड़ी संख्या में करवा चौथ की पावन मेहंदी लगवाने की पहल की , छोटी बच्चियों ने भी मेहंदी लगवाई ।

Comments


bottom of page