top of page
Page main all pictures tree long 300.jpg

उत्साह एवं ख़ुशी के साथ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन


ree

कुल्लू कान्वेंट स्कूल में कक्षा प्रथम से तीसरी कक्षा तक बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया | सभी विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया | बच्चों ने रानी लक्ष्मीबाई , महात्मा गाँधी , नेवी ऑफिसर , आर्मी , फलों , वृक्षों , नवदुर्गा , काली , ब्रह्मचारिणी आदि पोशाकों में प्रस्तुति दी | सभी बच्चों ने अपने - अपने किरदारों को बखूबी निभाया | प्रतियोगिता में अभिभावकों का बहुत अधिक योगदान रहा | बच्चों की पोशाकों को हाथों द्वारा बनाया गया था | कक्षा प्रथम की ईशानवी प्रतियोगिता में मुख्य आकर्षण का केंद्र रही | सभी बच्चों ने इस प्रतियोगिता में बढ़ - चढ़कर भाग लिया | इस प्रतियोगिता में उपप्रधानाचार्य श्रीमती मृदुस्मिता , श्रीमती मोनिशा एवं सुश्री सुलक्षणा ने निर्णायक की भूमिका निभाई | निर्णायक मंडल के निर्णय के अनुसार कक्षा पहली से अलीशा प्रथम , ईवा सेठ दूसरे तथा मानाशवी तीसरे स्थान पर रहीं | कक्षा दूसरी से मीशा ने प्रथम , ओजस ने दूसरा तथा कक्षा दूसरी से ही रिया तीसरे स्थान पर रही | कक्षा तीसरी से सारांश प्रथम , दूसरे स्थान पर आरवीन तथा तीसरा स्थान शानवी ने प्राप्त किया |

स्कूल प्रबंधक श्री सुरेश कुमार ने ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की और बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने और इस तरह की गतिविधियों में बढ़ - चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया | प्रतियोगिता में मंच संचालन श्रीमती सलोनी ने किया |

Comentarios


bottom of page