बाल कल्याण परिषद देता है बच्चों को प्रतिभा निखारने का मौका : रंजीता मेहता
- Pictures Tree
- Jul 14, 2022
- 2 min read

झज्जर: हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की महासचिव रंजीता मेहता ने कहा कि सीखने की कोई उम्र या समय सीमा नहीं होती है। हर कोई पूरे जीवन भर कुछ ना कुछ सीखता ही है। बाल कल्याण परिषद भी समय-समय पर बच्चों को विभिन्न विधाएं सीखने का मौका प्रदान करता है। वे वीरवार को स्थानीय संवाद भवन में आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर की गतिविधियों के प्रस्तुतिकरण समारोह में बोल रही थी।
श्रीमती मेहता ने कहा कि प्रदेश के बच्चों ने हर स्तर पर दूध दही खाणा, देशां मैय देश हरियाणा की कहावत को चरितार्थ किया है। हरियाणा के बच्चे किसी से कम नहीं हैं। बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी भी नहीं है। बच्चों को आगे निकलने के लिए केवल एक अवसर व बेहतर मंच की जरूरत है। इसके बाद उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है। हरियाणा बाल कल्याण परिषद भी इसी दिशा में काम कर रही है और समर कैंप जैसे आयोजनों के माध्यम से बच्चों को विभिन्न गतिविधियां सीखने का मौका प्रदान करता है।
उन्होंने कहा कि कई बार समर कैंप में कम बच्चों को स्थान मिल पाता है। भविष्य में परिषद की कोशिश रहेगी कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा बच्चों को अपनी प्रतिभा के अनुसार सीखने का अवसर मिले और वे सकारात्मक सोच के साथ अपनी उपलब्धि से समाज व देश का नाम रोशन कर सकें। श्रीमती मेहता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और अपनी प्रस्तुति देने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा समर कैंप के दौरान सीखे गए समूह गान, समूह नृत्य, सोलो डांस, कविता पाठ, पेंटिंग, योग, जूडो व ताइकवांडो आदि का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में बाल कल्याण परिषद के मंडल अधिकारी अनिल मलिक ने कहा कि झज्जर जिला में बाल कल्याण परिषद की ओर बच्चों के विकास को लेकर अच्छा काम हो रहा है। आज जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को बहुत अच्छा मंच मिलता है। बाल कल्याण परिषद नन्हीं प्रतिभाओं को तराशने का बेहतरीन काम कर रहा है ताकि बड़े मंचों पर भी बच्चे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकें।
इस अवसर पर नगर परिषद झज्जर के चेयरमैन जिले सिंह सैनी, को-ऑपरेटिव सोसायटी की चेयरपर्सन नीलम अहलावत, जिला बाल कल्याण नरेन्द्र मलिक, सीडब्ल्यूसी सदस्य अक्षमा शर्मा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
---------
कैप्शन : संवाद भवन में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ करते हुए हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की महासचिव रंजीता मेहता।
Comentários