top of page
Page main all pictures tree long 300.jpg

ब्रह्माकुमारीज सेक्टर 44 ने हर्षोल्लास और श्रद्धाभाव से मनाया महाशिवरात्रि पर्व


ree


चंडीगढ़: ब्रह्माकुमारीज की सेक्टर 44 ब्रांच में आज महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास और श्रद्धाभाव से मनाया गया। कविता दीदी ने इस मौके उपस्थित सभी सदस्यों को भगवान् शिव के अवतार, ज्योतिर्लिंग और उनके उपदेश के बारे में बताया। इस अवसर पर एक मेडिकल कैम्प का भी आयोजन किया गया था। जिसमे जनरल फिजिशियन एवम गेनिकोलॉजिस्ट स्पेशलिस्ट द्वारा नॉर्मल बीमारी एवम अन्य बीमारियों से संबंधित परामर्श दिया गया।

कविता दीदी ने इस अवसर पर आध्यात्मिक उपदेश के साथ साथ सभी को मैडिटेशन का न केवल महत्व भी बताया, बल्कि मैडिटेशन का अभ्यास भी करवाया। वही इस मौके नाटिका सत्य जीवन की खोज के जरिए आधुनिक भ्रांति एवं भम्र मिटाकर राजयोग का महत्व बताया।


शिल्पी दीदी ने जीवन में सत्यता को अपनाकर शांतिमय हृदय और साक्षीभाव जगाकर क्षमा का महत्व बताया और सभी को मन में छोटी छोटी बातें भुला कर क्षमादान के लिए प्रेरित किया।


समारोह के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों समाजसेवी रविंदर सिंह बिल्ला, तेरा ही तेरा मिशन संचालक एच एस सभरवाल, एरिया पार्षद जसमन जीत सिंह, एक्टर नवदीप और ब्रांच इंचार्ज शिल्पी दीदी की उपस्थिति में ध्वजारोहण भी किया गया।

Comentarios


bottom of page