top of page
Page main all pictures tree long 300.jpg

राहुल गांधी को मान लेना चाहिए कि हमने पाकिस्तान में घुसकर हमला किया : अनिल विज


ree

पुलवामा हमले में पाकिस्तान का ही हाथ था।ये उस वक्त साबित हो गया जब पाकिस्तान की संसद में उनके मंत्री ने इसे इमरान सरकार की उपलब्धि करार दिया।इस मामले पर भी हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी और राहुल गांधी को बड़ी नसीहत दे डाली।विज ने कहा कि पाकिस्तान के लाख छुपाने के बाद भी सच सामने आ गया है और अब राहुल गांधी को भी मान लेना चाहिए कि हमने पाकिस्तान में घुस कर हमला किया था।

Comments


bottom of page