रोहतक-हिसार के बीच बनेगी 15 किलोमीटर की हाईटेक सड़क
- Pictures Tree
- Jun 6, 2020
- 1 min read
हिसार: रोहतक और हिसार के बीच की 15 किलोमीटर सड़क को हाईटेक बनाया जा रहा है। इसको लेकर काम जारी है। इस सड़क का काम अंतरराष्ट्रीय तर्ज पर हो रहा है। यह कार्य पीआईयू रोहतक की देखरेख में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) रामायणा टोल के क्षेत्र के पास रोहतक-हिसार के बीच सड़क को 15 किलोमीटर तक अंतरराष्ट्रीय तर्ज पर आदर्श राजमार्ग के रूप में विकसित करेगा। सीजीएम कर्नल वीरेंद्र शेखावत ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा में आरएचटीपीएल हिसार खंड को आदर्श मार्ग स्ट्रेच के रूप में विकसित किया जाना है। रोहतक-हिसार टोल-वे प्राइवेट ली. (आरएचटीपीएल) यह सुनिश्चित करेगा कि इस सड़क पर एक बेहतरीन सड़क की सभी विशेषताएं होंगी।
उन्होंने कहा कि सड़क पर हर प्रकार की शानदार सुविधा होगी। रामायणा टोल प्लाजा पूरी तरह से ऑटोमेटिक होगा। इस प्रोजेक्ट को ‘डेवलेप मॉडल टोल हाईवे स्ट्रेच 15 किलोमीटर’ नाम दिया गया है। जिसमें सभी बुनियादी सुविधाएं होंगी। पीआईयू रोहतक की देखरेख में कार्य किया चल रहा है जो जल्द ही पूरा किया जाएगा।
Comments