top of page
Page main all pictures tree long 300.jpg

रेवाडी के लोगों को शीघ्र मिलेगा एम्स-डा. बनवारी लाल


ree

चण्डीगढ, हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि रेवाड़ी जिले में आल इंडिया मेडिकल इन्स्टीच्यूट ऑफ सांईस (एम्स) के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार जताया।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि रेवाड़ी जिले के गांव माजरा में कई दिनों से भूमि प्रक्रिया संबंधी चली आ रही बाधाएं अब दूर हो गई हैं। इसके लिए भूमि की रजिस्ट्री का कार्य शुरू हो गया है और लोग रजिस्ट्री करवाने में बढ़-चढक़र भाग ले रहे हैं। इससे जिले के लोगों के लिए एम्स निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है।

उन्होंने कहा कि रेवाडी के गांव माजरा के लोगों ने जमीन देने का कार्य किया है। इसके लिए ग्रामीणों का धन्यवाद करते हैं।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि सरकार ने हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की है। सरकार की घोषणा अनुसार एम्स का निर्माण होने से रेवाडी के आसपास के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी और रेवाडी जिले में 210 एकड़ भूमि पर शीघ्र ही एम्स बन कर तैयार हो जाएगा।

Comments


bottom of page