top of page
Page main all pictures tree long 300.jpg

श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिवस पर भक्ति रस में झूमे श्रद्धालु


ree

चंडीगढ़: श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का आज छठे दिवस के दिन

गोवर्धन पूजा, कंस वध, उधो चरित्र, भगवान श्री कृष्ण का विवाह के प्रसंग का व्याख्यान किया गया। पंडित राहुल गोदियाल की ओर से उच्चारण की जा रही कथा के आज पांचवे दिन भी बड़ी गिनती में महिलाओं और अन्य भक्तों ने बड़ी श्रद्धा से कथा श्रवण की।आज जीजीडीएसडी कॉलेज सेक्टर 32 के प्रिंसिपल डॉ अजय शर्मा और पूर्व प्रिंसिपल ऐ.सी. वैध विशेष तौर पर मंदिर में जारी कथा श्रवण करने पहुंचे और प्रभु के चरणों में अपनी हाज़री लगवाई। उन्हें मंदिर सभा की ओर से सम्मानित भी किया गया। श्री सनातन धर्म मंदिर सभा के महासचिव सुशिल सोवत ने बताया कि मंदिर की 26वीं वर्षगांठ को लेकर मंदरी परिसर में 16 जून से कल 22 जून तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही कथा के कल 22 जून को विश्राम के बाद मंदिर परिसर में शनि देव महाराज जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठता होगी। उन्हने बताया की मंदिर सभा ने फैसला लिया है कि मंदिर में रोजाना भंडारे का आयोजन किया जायेगा।

Komentarze


bottom of page