top of page
Page main all pictures tree long 300.jpg

सरकार का ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर : डॉ रामलाल मार्कण्डा


ree

केलंग: तकनीकी शिक्षा एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ रामलाल मार्कण्डा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने

ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास पर विशेष जोर दिया है। गावों में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि गतिविधियों एवं

सड़क नेटवर्क को और मजबूत बनाने के साथ ही रोजगार सृजन और उद्यमिता को कल्याणकरी नीतियों के माध्यम से बढ़ावा दिया गया है।

तकनीकी शिक्षा मंत्री लाहौल स्पीति जिला के उदयपुर मंडल की ग्राम पंचायत किशोरी में विकास की योजनाएं लोगों को समर्पित करने के उपरान्त आयोजित जनसभा में बोल रहे थे।


पंचायत भवन का किया उद्घाटन तथा पशु औषधालय का किया शुभारंभ

तकनीकी शिक्षा मंत्री ने 21.30 लाख रुपये की लागत से निर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन कियाl उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारी अपने कर्तव्यों व अधिकारों का सजगता से निर्वहन करें, विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने के साथ-साथ वे प्रदेश सरकार की समस्त कल्याणकारी योजनाओं को सूचीबद्ध कर अपने क्षेत्र के पात्र लोगों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने में मदद करें | इसके उपरान्त तकनीकी शिक्षा मंत्री ने पशु औषधालय का शुभारंभ किया l उन्होंने कहा कि पशु औषधालय से किशोरी पंचायत के 10 गाँव का पशुधन लाभान्वित होगा l


डॉ रामलाल मार्कण्डा ने कहा कि विकास कार्यों के लिए पर्याप्त धन की उपलब्धता के साथ ही यह सुनिश्चित किया

जा रहा है कि काम की गति को तेज रखा जाए ताकि निर्धारित समय पर सभी लक्ष्य प्राप्त किए जा सकें। उन्होंने

कहा कि यह जरूरी है कि विकास का लाभ गरीब और वंचित वर्गों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि युवाओं को

रोजगारोन्मुखी शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिये प्रदेशभर में व्यवसायिक शिक्षा के उत्कृष्ट संस्थान खोले गये हैं।


डॉ. रामलाल मार्कण्डा ने सुनी समस्याएं इसके उपरांत डॉ रामलाल मार्कण्डा ने किशोरी में लोगों की समस्याएं सुनीं व अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर शेष समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए l



Comentários


bottom of page