top of page
Page main all pictures tree long 300.jpg

हर्षोउल्लास से मनाया गया रेनबो लेडीज क्लब एंव कलाउड नाईन द्वारा बसंत पंचमी का तयोहार

ree

कलाउड नाईन हासपिटल मे रेनबो लेडीज क्लब द्वारा बसंत पंचमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया| रेनबो लैडिज क्लब की प्रधान श्री मति पूनम सहगल उपप्रधान ज्योति सहगल ने बताया  कि इसका आयोजन कलाउड नाईन हासपिटल एंव रेनबो क्लब के सभी लोगो के सहयोग से किया गया | रेनबो लेडिज क्लब  की महिलाओ द्वारा गीत संगीत , भंगड़ा , गिद्दा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए| सभी महिलाओं के लिए डै्स कोड पीला व हरा रखा गया था। क्रायक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई। क्रायक्रम की शुरूवात में सोमया एंव जया कटारिया द्वारा सरस्वती वंदना पेश की गई इसके बाद बच्चों एंव महिलाओं द्वारा  एक से बढ़कर एक क्रायक्रम पेश किए गए । इस मोके पर कई तरह की प्रतियोगिताएं भी रखी गई थी जैसे पतंग बनाने की प्रतियोगिता , रंगोली बनाने की प्रतियोगिता इसके साथ साथ कुकिंग कंपिटीशन भी रखा गया था। इस क्रायक्रम की खास बात यह थी कि इसमे ऊमर की कोई सीमा नहीं थी हर उम्र के बच्चे एंव महिलाओ ने इसमें हिस्सा लिया ।


इसके साथ साथ पतंग उड़ाने की प्रतियोगिता भी रखी गई। रेनबो लेडीज कलब द्वारा

चेतना चावला , सुधा जिंदल एंव मंजू मलहोत्रा को कलब में उतकृष्ट कार्य करने पर एक साल के लिए कलब की ब्रैंड एंबेसडर बनाया गया। इस मौके पर मशहूर एडवोकेट पूजा नागरा जी ने मुख्य अतिथि एंव रयाज प्रोडक्शन के डारेक्टर एंड प्रोड्यूसर परदीप सिंह एंव समाज सेवी सोनू सेठी ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। इसी के साथ साथ कलाउ नाईन हासपिटल के कई मशहूर डॉक्टर भी उपस्थित रहे।

Comentários


bottom of page